हल्द्वानी:- आईएसबीटी बनने की जगी आस
मुख्यमंत्री सचिव ने प्रस्तावित आईएसबीटी भूमि का किया निरीक्षण , भारत सरकार को भेजी ऑनलाइन रिपोर्ट
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व पश्चिमी वृत के वन संरक्षक डा.पराग मधुकर धकाते ने शनिवार को हल्द्वानी में प्रस्तावित आईएसबीटी की भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत अब आईएसबीटी के निर्माण की प्रक्रिया की आस जगने लगी है।
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास करीब 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाले इस राज्य के सबसे खूबसूरत, आईएसबीटी में वर्कशॉप, अस्पताल ,गेस्ट हाउस के अलावा अन्य उत्कृष्ट सुविधाओं से सुसज्जित आईएसबीटी बनाया जाएगा।
श्री धकाते ने बताया कि इसका सर्वे करके इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को ऑनलाइन भेज दी गई है जहां से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इस आईएसबीटी का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष सचिव बनने के बाद डा. पराग मधुकर धकाते का यह पहला दौरा था।
इस दौरान श्री धकाते के साथ तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी, तराई केंद्रीय वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी डा.अभिलाषा सिंह, हल्द्वानी डिवीजन के डीएफओ कुंदन कुमार और संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें