हल्द्वानी:होम क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर मीडिया सेंटर पहुंचे गोविंद सिंह बिष्ट, स्वागत

हल्द्वानी। मीडिया सेन्टर के अति. जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट कुम्भ मेला डयूटी करने के उपरान्त होम क्वारंटीन होने के बाद एंटीजन टेस्ट कराने पर उनकी रिर्पोट निगेटिव आने पर आज कार्यालय पहुॅचे। उन्होने अपना योगदान उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा को प्रस्तुत किया। होम क्वांरटीन अवधि पूरा कर लम्बे समय बाद मीडिया सेन्टर आने पर श्री बिष्ट का बुकें देकर उनका स्वागत उपनिदेशक श्री मिश्रा तथा उनके सहयोगी द्वारा किया गया।
सभी ने श्री बिष्ट को बधाई भी दी। श्री बिष्ट ने कहा कि मास्क जरूर पहने तथा दो गज की दूरी का पालन करें साथ ही अपने हाथों को सेनेटाइज करें।
इस अवसर पर एमसी जोशी, मोहन चन्द्र फुलारा, पवन नेगी, आन सिंह भुबन चन्द्र आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़िए–
अनाथ बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन में दें
हल्द्वानी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन ने कहा है कि यदि किसी को भी ऐसे बच्चे के बारे मे पता चलाता है कि जो बच्चा अपने माता-पिता खो
चुका है और उसकी देखभाल करने वाला कोई नही है। ऐसी स्थिति में जनपद की पुलिस या बाल कल्याण समिति को सूचित कर सकते है या चाइल्डलाइन 1098 मे सम्पर्क भी कर सकते हैं। यह एक आम आदमी की कानूनी जिम्मेदारी है। उन्होने
बताया कि किसी अन्य अनाथ बच्चे को गोद लेना अवैध है ऐसे बच्चे को बाल कल्याण समिति मे ले जाना चाहिए जो बच्चे के हित मे आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होने बताया यदि कोई भी गोद लेने के लिए उपलब्ध अनाथ बच्चो से सम्पर्क करता है तो वे जाल में न पडें और उन्हे रोकें। यह अवैध है। सोशल मीडिया मे संकट की स्थिति मे कमजोर बच्चो की तस्वीरें और सम्पर्क विवरण साझा ना करें। उनकी पहचान कानून के अनुसार संरक्षित की जाती है। ऐसे
बच्चों के बारे मे जिला प्रोबेशन अधिकारी स्थानीय बाल कल्याण समिति या पुलिस चाइल्ड लाइन 1098 को सूचित करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें