हल्द्वानी:- एसटीएस में भर्ती कोविड-19 मरीजों का जीआईएस मैपिंग कार्य पूर्ण-DM
हल्द्वानी 11 अगस्त। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे भर्ती कोविड-19 मरीजों की जीआईएस मैपिंग का कार्य पूरा हो गया है, पांच फेस मे तीन-तीन वार्डो को चयनित किया गया है। उन्होने बताया कि एसटीएच में कोविड 19 मरीजो की मौतों के बाद जीआईएस मैपिंग से डाटा संकलन का कार्य शुरू कराया गया था, डाटा मैपिंग का कार्य पूरा हो गया है।
उन्होने नगर मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि जनपद नैनीताल के कोरोना संक्रमित मरीजों में गम्भीर रूप से संक्रमित तथा कोरोना संक्रमण के उपरान्त मरीज की मृत्यु हो जाने से सम्बन्धित आंकणों के सम्बन्ध में सुशीला तिवारी चिकित्सालय/कोविड चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 से 19 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 39 लोग गम्भीर रूप से प्रभावित है। जीआईएस मैपिंग के उपरान्त प्राप्त नतीजे के अनुसार संक्रमण हेतु अतिसंवेदशील क्षेत्र मे वृहद स्तर पर चिकित्सकीय टीमों द्वारा समुदाय का गहन परीक्षण, जांच कराया जायेगा, इसके लिए पांच कलस्टर चयनित किये गये है, जिसमे प्रत्येक कलस्टर मेे तीन-तीन वार्डो को चयनित किया गया है।
उन्होने बताया कि कलस्टर संख्या 1 मे आजाद नगर वार्ड नम्बर 21,22 तथा 23, कलस्टर नम्बर 2 मेे राजपुरा, बनभुलपूरा (लाइन नं 17 से 29 तक) नई बस्ती क्षेत्र के वार्ड नम्बर 24,25 तथा 26, कलस्टर संख्या 3 के क्षेत्र गांधी नगर, कम्पनी बाग, पर्वतीय मोहल्ला,हिमालय फार्म से वार्ड नम्बर 27,31तथा 20 को शामिल ेिकया गया है। इसी तरह कलस्टर संख्या 4 में हीरानगर,शिवपुरी तथा रामपुर रोड क्षेत्र के वार्ड नम्बर 17,18,19 तथा कलस्टर संख्या 5 के मुखानी-3,मुखानी-5, मानपुर उत्तर तथा हल्द्वानी तल्ली मानपुर उत्तर क्षेत्र के वार्ड 53,55 तथा 57 को चिन्हित किया गया है।
उन्होने जारी आदेश मे कहा है कि कलस्टर वार कन्टोनमैंट एक्सपेंसिव हैल्थ सर्विलांस रैपिड एंटिजैंट किट हाउस टू हाउस काॅनटैक्ट ट्रेनिग/टेªवल हिस्टी सर्वे बाइ आईआरटी के निर्देश दिये है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो से कहा है कि इस सम्बन्ध कार्यवाही करते हुये संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें