हल्द्वानी:- अलग-अलग सड़क हादसों में पत्रकार के पुत्र एवं छात्र नेता की मौत
:-दुखद घटनाएं:-
:-सड़क हादसे में पत्रकार अनुपम गुप्ता के पुत्र भावेश तथा छात्र नेता रवि यादव का निधन
(दीपक भंडारी):हल्द्वानी। शहर में अलग अलग सडक हादसों में दो होनहार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटनाओं से समूचे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
बुधवार की सांय ऑटो की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पत्रकार अनुपम गुप्ता का पुत्र था। युवा पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फरार चल रहे आटो चालक की तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार रामपुर रोड जज फार्म निवासी पत्रकार अनुपम गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र भावेश गुप्ता देर शाम देवलचैड़ स्थित पालम सिटी की तरफ से अपनी स्कूटी से ट्यूशन पढ़कर घर को जा रहा था तभी तेज गति से आ रहे आॅटो ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क में गिर गया। उसके साथ दूसरी स्कूटी में साथ आ रहे दोस्त ने तुरंत उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक डीएवी स्कूल में 12वीं का छात्र है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस फरार चल रहे आटो चालक की तलाश में जुट गई। घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया। सड़क हादसे में पत्रकार अनुपम गुप्ता के पुत्र की मौत की सूचना से पत्रकारों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
इधर दूसरी घटना मंगल पड़ाव क्षेत्र में हुई
एक ओवरलोडेड ट्रक के पीछे छात्रसंघ नेता की बाइक जा घुसी, जिस हादसे में एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ सचिव रवि यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको कृष्णा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई ,मौत की खबर मिलने के बाद ही छात्र संघ के नेताओं व अन्य पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
इधर दुखद घटनाओं पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें