Crime News-नेशनल हाईवे-109 पर ट्रक चालक से लूट
लालकुआं। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में ट्रक चालक से सरेआम लूट की वारदात से हड़कंप मच गया।
पीलीभीत से बजरी लेने मोटाहल्दू जा रहे ट्रक चालक के आगे टैंपू लगाकर अज्ञात बदमाशों ने 48500 रुपए लूट लिए। हल्दूचौड़ चौकी में पीड़ित चालक द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत से बजरी लेने स्टोन क्रेशर मोटहल्दू को जा रहे ट्रक चालक ताहिर के ट्रक को हल्दुचौड़ से कुछ आगे चलकर एक टेंपो में सवार 6 लोगों ने ट्रक के आगे टेंपो लगाकर ट्रक को रोक लिया। ट्रक चालक का कहना है कि जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक टेंपो सवार लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी। तथा उसके ट्रक में रखे 48500 रूपए लूट लिए। टेंपो सवार लोगों द्वारा लूटपाट करने के बाद उक्त ट्रक चालक ने हल्दुचौड़ चौकी में आकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल सुधीर कुमार ने उक्त टेंपो की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक से पुलिसकर्मी पूछताछ में जुटे हुए थे। ताहिर का कहना है कि वह मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर में बजरी लेने जा रहा था। जिसकी सप्लाई उसने पलिया को करनी थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें