हल्दूचौड़। ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रधान पूजा दुम्का ने सुनीं समस्याएं , कूड़ा वाहन का शुभारंभ- तमाम समस्याओं पर चर्चा
शिवपुरी कॉलोनी में कूड़ा वाहन का शुभारंभ,
ग्रामसभा की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निस्तारण-पूजा दुम्का
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। ग्रामसभा बमेटा बंगर खीमा अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी वासियों को कूड़े की समस्या से निजात मिली। ग्राम प्रधान पूजा दुम्का के प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित वाहन लोगों के घरों का कूडा कचरा ले जाएगा।

रविवार को कूड़ा गाड़ी का विधिवत शुभारंभ ग्राम प्रधान पूजा दुम्का ने किया।
अपने घरों के आगे कूड़ा गाड़ी को देख ग्रामीण बेहद उत्साहित थे।
प्रधान प्रधान पूजा दुम्का ने सभी लोगों को अपने घरों का कूड़ा उक्त कूड़े गाड़ी में डालने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि यह गाड़ी नियमित रूप से मौहल्ले में पहुंचेगी। उन्होंने कॉलोनी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की।
शिवपुरी कॉलोनी में घनी आबादी के चलते लोगों को अपने घरों का कूड़ा निस्तारण की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी। प्रधान पूजा दुम्का के प्रयासों से क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान हुआ।
इसे भी पढ़ें
ग्रामसभा बमेटा बांगर खीमा की दूसरी खुली बैठक संपन्न

हल्दूचौड़। ग्राम प्रधान पूजा दुम्का की अध्यक्षता में बमेटा बंगर खीमा ग्रामसभा की दूसरी खुली बैठक संपन्न हुई, जिसमें ग्राम सभा के समस्त सदस्यों एवं ग्रामीणों ने तमाम सुझाव व प्रस्ताव दिए।
बैठक में बिजली ,पानी ,सड़क , राशन कार्ड , सिंचाई गूल समेत तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई। ग्राम सभा सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में उठाया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा दुम्का ने कहा कि ग्राम सभा की ज्वलंत समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर सभी क्षेत्रों का समुचित विकास किया जाएगा।
बैठक में ग्राम विकास अधिकारी हेमा आर्य, पशु पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी श्री खाती समेत ग्राम सभा के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें