हल्दूचौड़: महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं नशा नियंत्रण पर कार्यशाला
हल्दूचौड़(नैनीताल)। नशा नियन्त्रण कार्यक्रम व राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड-लालकुआं में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, मनोचिकित्सक डॉक्टर गिरीश चंद्र पांडे पुलिस विभाग हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी बी. एस.धोनी और इंस्पेक्टर रोहताश कुमार तथा अजेंद्र प्रसाद द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति/ उन्मूलन के विषय में जागरूक किया गया।
महाविद्यालय के नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ, महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ तथा रोवर रेंजर प्रकोष्ठ द्वारा छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के विषय में विस्तार से तथा स्वस्थ समाज की स्थापना के विषय में तमाम टिप्स दिए।
मंच का संचालन बी.एड.विभाग डॉक्टर एल. एम. पांडे द्वारा किया गया। तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोहर सिंह मुनौला वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे. के. गौतम , चीफ प्रॉक्टर डॉ आर के सनवाल , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रौतेला ,डॉक्टर दीप्ति बिष्ट , डॉक्टर सरोज पंत, डॉ हेम लता गोस्वामी, डॉक्टर पूनम मियान, डॉ रवीश त्रिपाठी, डॉ रीता दुर्गापाल, श्री बी.सी.सनवाल तथा समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मनोज बाबू, हरेंद कठायत, राजेश रस्तोगी तथा चारु लता पांडे द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें