Crime News: कार सवार बदमाशों ने हल्दूचौड़ में लूट की वारदात को दिया अंजाम
शिवालिक पुरम कॉलोनी में व्यापारी से लूट , डेढ़ लाख की नगदी व लाइसेंसी रिवाल्वर को लूटकर फरार हुए बदमाश
यूपी नंबर की भाजपा का झंडा लगे हौंडा सिटी कार सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम , क्षेत्र में हड़कंप ,पुलिस के आला अधिकारी मौके पर , जिले की सभी सीमाओं में की नाकाबंदी
लालकुआं(नैनीताल)। यहां हल्दूचौड़ में व्यापारी से लूट की घटना से हड़कंप मच गया।
हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम कॉलोनी में भाजपा का झंडा लगे कार सवार लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल से व्यापारी से से डेढ़ लाख की नगदी व उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली। जिससे जहां क्षेत्र वासियों में दहशत फैल गई वही जनपद की पुलिस में हड़कंप मच गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जनपद के सभी रास्तों में नाकाबंदी कर दी। देर रात तक पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिससे उम्मीद लगाई जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को लालकुआं नगर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले राजाराम शर्मा अपनी कार से शिवालिक पुरम स्थित अपने घर पहुंचे। जैसे ही घर के सामने कार खड़ी कर कर वहां बाहर निकले तो अचानक उनके बगल पर एक हौंडा सिटी कार रुकी। जिनमें से उतरे दो युवकों ने राजाराम शर्मा के कान पर पिस्टल तानते हुए उसके हाथ से बैग लूट लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपए की नगदी उनका लाइसेंसी रिवाल्वर व उसका लाइसेंस समेत घर का अन्य सामान था। जिसके बाद लुटेरे तेजी से हल्द्वानी की ओर चले गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल सुधीर कुमार एसओजी व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचें।
इस दौरान जनपद के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई थी। देर रात पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस व एसओजी की कई टीमें लुटेरों की तलाश में उधम सिंह नगर व अन्य क्षेत्रों में रवाना हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
कालोनीवासियों में डर का माहौल
लालकुआं: सुरक्षित मानी जाने वाली शिवालिक पुरम आवासी कॉलोनी में लूट की वारदात होने से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश नंबर की कार की स्पीड काफी तेज थी। जिसमें भाजपा का झंडा लगा हुआ था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें