हल्दूचौड़: आबादी क्षेत्र में रुकेगी हाथियों की आमद, पढ़िए किया यह कारगर उपाय
गांव में थमेगा हाथियों का आतंक,
विधायक व डीएफओ ने किया हल्दूचौड़ के दौलिया में एक किमी सोलर पावर फेंसिंग का शुभारंभ
लालकुआं (नैनीताल)। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत हल्दूचौड़ दौलिया गांव के लोगों को आए दिन हाथियों के आतंक से अब राहत मिल सकेगी ,वन विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे एक किमी सोलर फेंसिंग तारबाड़ लगा दी गई है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का व डीएफओ संदीप कुमार ने तारबाड़ का शुभारंभ किया।
गौरतलब है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज से हाईवे व रेलवे ट्रैक को पार कर हल्दूचौड़ के तमाम गांवों में हाथियों का आतंक आम बात हो गई है। पिछले दिनों दौलिया गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज ने आईओसी डिपो से जय अरिहंत स्कूल तक एक किलोमीटर सोलर फेंसिंग तार बाढ़ लगा दी गई है। शनिवार को विधायक नवीन दुम्का व डीएफओ संदीप कुमार ने तारबाड़ का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा की अन्य स्थानों पर भी हाथियों को रोकने के उपाय किये जा रहे है। डीएफओ संदीप कुमार ने कहा की मानव जीव संघर्ष को रोकने के अन्य प्रयास भी किये जा रहे है। इस दौरान ग्रामप्रधान रुक्मणि देवी, हरेंद्र असगोला, एसडीओ डी एस मर्तोलिया, वन क्षेत्राधिकारी गौला आरपी जोशी, वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी, डिप्टी रेंजर प्रमोद बिष्ट, ग्रामप्रधान इन्दर सिंह बिष्ट, देवीदत्त भट्ट, जगदीश भट्ट, बंसी भट्ट,बमथुरा दत्त भट्ट, लीलाधर भट्ट, हरीश चंद्र भट्ट, सावित्री जोशी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें