हरेला पर्व पर श्री हंस प्रेम योग आश्रम में औषधीय पौधों का रोपण
हरेला पर्व पर श्री हंस प्रेम योग आश्रम में औषधीय एवं छायादार पौंधों का रोपण
(अजय उप्रेती)
नैनीताल:-यहां श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में हरेला पर्व की पूर्व बेला पर मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद ने औषधि एवं छायादार पौधों का रोपण किया ।
इस दौरान महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि हरेला पर्व हमें हरियाली और खुशहाली का संदेश देता है सावन के पवित्र माह में पौधारोपण करने का विशेष महत्व होता है उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने का आध्यात्मिक के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने की दृष्टि से भी अत्यधिक महत्व है।

इस दौरान उन्होंने श्री हंस प्रेमयोग आश्रम में चंदन , आंवला , अशोक ,सागौन, तेजपत्ता ,रुद्राक्ष आदि पौंधों का रोपण किया ।
इस दौरान उनके साथ हंस प्रेम योग आश्रम बिंदुखत्ता के प्रभारी महात्मा सार्थानंद, हंस कीर्ति आश्रम नैनीताल की प्रबंधक महात्मा परिचारिका बाई , स्वामीनाथ पंडित सुनील चौहान आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें