हरीश रावत का कद बढ़ा ,कांग्रेस आलाकमान ने सौंपीं यह अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कद बढ़ाते हुए पंजाब का प्रदेश प्रभारी बनाया है तथा साथ ही उन्हें दुबारा पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया गया है।
पंजाब जैसे बड़े प्रदेश का प्रभारी बनाकर कांग्रेस आलाकमान ने संकेत दे दिया है कि हरीश रावत की संगठन में खासी अहमियत है। माना जा रहा है कि 2022 में उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस आलाकमान हरीश रावत को उत्तराखंड से दूर नही रखना चाहता है।
बता दें कि हरीश रावत इससे पहले असम के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है इससे पहले अनुग्रह नारायण सिंह उत्तराखंड के प्रभारी थे।
हरीश रावत की राष्ट्रीय महासचिव के पद पर पुनः ताजापोशी तथा पंजाब प्रांत का प्रभारी बनने से कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बडा संकेत दे दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें