हरिद्वार: दर्दनाक सड़क हादसे में भाई की मौत ,बहन गंभीर
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के कनखल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार भाई बहन।
भाई की मौत बहन घायल , घटना से परिजनों में मचा कोहराम।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार पर ओवरटेक करते हुए बाइक सवार भाई-बहन ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठी उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने घायल बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं ट्रक को सीज कर लिया गया है।
कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त शुभम उम्र 20 साल निवासी करनाल हरियाणा के तौर पर हुई है जबकि उसकी बहन पूजा भी करनाल की रहने वाली है। वो किसी काम से हरिद्वार आए थे और बाइक पर ओवरटेक करते हुए वह ट्रक की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है की शुभम के सर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। उन्होंने बताया घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को देने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें