हरिद्वार कुंभ :अखाड़ों में भी फैला कोरोना, 30 और संत संक्रमित- पढ़िए ताजा हालात

देहरादून/ हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी के साथ फैल रहा है।
मुख्य शाही स्नान के बाद कुम्भ नगरी में अखाड़ों की छावनी में कोरोना तेजी से फैलना शुरु हो गया है, पिछले 24 घंटे में जूना निरंजनी और आह्वान अखाड़े में 30 और सन्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया जा रहा है अब तक विभिन्न अखाड़ों के 40 संत कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिले में पिछले 24 घंटे में 629 कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसमें 153 श्रद्धालु भी शामिल हैं, हरिद्वार के सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि शाही स्नान के बाद रेंडम सेंपलिंग तेजी से की जा रही है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि अस्पताल में हैं, महामंडलेश्वर कपिल देव दास की संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है। निरंजनी अखाड़ा के द्वारा 17 अप्रैल से कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा की जा चुकी है।
निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है, अब 17 अप्रैल को निरंजनी अखाड़ा कुंभ मेला समाप्त करेगा। निरंजनी अखाड़े ने घोषणा कर दी है कि 17 तारीख से उनके लिए कुंभ समाप्त माना जाएगा ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि निरंजनी अखाड़े के साथ-साथ अन्य अखाड़े भी इस तरह का फैसला ले सकते हैं
प्रदेश में 67 माइक्रो कंटेनमेंट एवं कंटेनमेंट जोन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में 33 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जबकि हरिद्वार में 6 कंटेनमेंट जोन है वही नैनीताल में 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जबकि पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन है देहरादून जिले की बात की जाए तो अकेले देहरादून शहर में 24 कंटेनमेंट जोन है और विकास नगर में 6 कंटेनमेंट जोन हैं जबकि ऋषिकेश में दो और मसूरी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इसके अलावा हरिद्वार जिले के रुड़की में पांच और हरिद्वार शहर में एक कंटेनमेंट जोन है साथ ही नैनीताल जिले के 27 कंटेनमेंट जोन में से 19 कंटेनमेंट जोन हल्द्वानी शहर में है जबकि नैनीताल में छह कंटेनमेंट जोन और रामनगर में एक और लाल कुआं में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है इसके अलावा पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया।
राज्य में एक्टिव केस 12484
उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 116244 मरीजों में से 99777 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2181 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1802 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 12484 है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें