हरिद्वार:- एडीएम ने कोविड-19 सेंटरों का किया निरीक्षण
एडीएम केके मिश्रा ने कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण
(अरुण कश्यप) हरिद्वार:- एडीएम केके मिश्रा ने कोविड-19 सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटरों को सेनेटाइज करने, साफ- सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और मरीजों के साथ मधुर-दोस्ताना व्यवहार करने के निर्देश दिए।
बता दें कि हरिद्वार में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन सतर्क हो गया है इस कड़ी में बुधवार को एडीएम केके मिश्रा ने कोविड-19 सेंटर ऋषि कुल गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं होटल क्लासिक रेजिडेंसी में जाकर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोविड सेंटर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। सैनिटाइजर नियमित से की जाए । मरीजों के साथ दोस्ताना व्यवहार किया जाए। ताकि मरीजों में किसी प्रकार की घबराहट ना हो।
इस दौरान उनके साथ सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ एच डी शाक्य, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, डॉ नरेश चौधरी, अनूप गक्कड़, डॉक्टर ओपी सिंह, प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी, गिरिराज गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें