रुद्रपुर:-ग्रोथ सेंटरों से बढ़ेंगे स्वरोजगार के अवसर:-सीएम
रुद्रपुर। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि अप्रवासी उत्तराखण्डियों तथा यहां के लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय उत्पादों पर आधारित ग्रोथ सेन्टरों को विकसित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। ताकि ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के मौके मिलें तथा उनकी कुछ आमदनी हो। इन ग्रोथ सेन्टरों के जरिये पलायन को भी रोका जा सकेगा।
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2020/07/FB_IMG_15961634495732368.jpg)
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि उधमसिह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट को इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की दिशा मे सरकार ने पहल शुरू कर दी है। इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के अस्तित्व में आ जाने से क्षेत्र के काश्तकारों एवं उद्योग पतियों को सीधा लाभ मिलेगा तथा उधमसिह नगर के काश्तकारों के फूल, सब्जी तथा अनाज राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकेंगे। कहा कि रुद्रपुर में टर्मिनल मण्डी की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बाहर से आने वाले प्रवासियों से अपील की है कि वे क्वारन्टाइन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।
सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पाण्डे ने बताया कि रुद्रपुर मेडिकल कालेज में स्थापित कोविड केयर सेन्टर में पृथक से 30 डाक्टरों तथा 10 अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है जो कि स्वतन्त्र रूप से कोविड 19 के सम्बन्धित कार्यो को पूरी दक्षता एवं तत्परता से पूर्ण करेंगे।
इसे भी पढ़ें—
मुख्यमंत्री ने 300 बेड के कोविड अस्पताल समेत तमाम विकास योजनाओं की जनता को समर्पित
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पं. राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में 300 बेड के कोविड-19 अस्पताल, रेडियोलॉजी ब्लॉक, ऑक्सीजन सप्लाई पाइपलाइन को जनता को समर्पित किया।
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200731_091238.jpg)
इसके अतिरिक्त ऊधमसिंह नगर जिले के लिए 31 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इनमें विभिन्न सड़कों का पुनर्निर्माण ,रूद्रपुर बेकरी ग्रोथ सेंटर, काशीपुर मत्स्य ग्रोथ सेंटर, गदरपुर मसाला ग्रोथ सेंटर, जसपुर में दुग्ध ग्रोथ सेंटर आदि का लोकार्पण व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर के आधुनिकीकरण कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खटीमा के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास, व सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के आधुनिकीकरण आदि कार्यों के शिलान्यास शामिल हैं।
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2020/07/FB_IMG_15961634589253166.jpg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें