सैकड़ों गौला श्रमिकों को राशन वितरण, मदद में जुटी समिति..
लालकुआं।(नैनीताल)-13अप्रैल। गौला संघर्ष समिति ने निकासी गेट लालकुआं में श्रमिकों को राशन वितरण किया। सोमवार को यहां समिति के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सैकड़ों श्रमिकों को राशन मसाले ,दाल , तेल आदि का वितरण किया गया ,जिसमें समिति द्वारा 13 कुंतल चावल ,14 कुंतल आटा, 80 किलो दाल, 70 किलो तेल ,40 किलो नमक ,20 किलो मसाले आदि वितरित किए गए।

बताते चलें कि गौला संघर्ष समिति के कार्यकर्ता श्रमिकों की मदद में दिन-रात जुटे हुए हैं, क्षेत्र के तमाम समाजसेवी दानदाताओं के सहयोग से समिति द्वारा निरंतर श्रमिकों को राशन आदि का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा समिति द्वारा गौला नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में बसे श्रमिक परिवारों की मदद भी की जा रही है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते यूपी-बिहार प्रांतों के 500 से अधिक श्रमिक यहां निकासी गेट लालकुआं में फंसे हुए हैं।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह दानू, हरीश सुयाल , नवीन पपोला, दीप नयाल, हरेन्द्र बिष्ट, करन मेहरा, सजंय कार्की, चामू राणा, हीरा शाही, चंदन बंग्याल, मनोज दानू, विनोद बिष्ट, भगत मेहरा, के अलावा वन निगम के कर्मचारी सेक्शन अधिकारी मोहन चंद्र पांडे, गेट प्रभारी राम उजागर दुबे, परमानंद भट्ट, दीवान धामी, वन दरोगा वीरेंद्र सिंह परिहार सहित अनेको मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें