सेंचुरी पल्प एंड पेपर के सीईओ जेपी नारायण को मिला बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2019 अवार्ड
सेंचुरी मिल के सीईओ जेपी नारायण को मिला बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2019 का खिताब
लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर के सीईओ जेपी नारायण को इकॉनोमिक टाइम्स द्वारा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड दिया गया है। यह अवार्ड उन्हें मुम्बई के ताज होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दि मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यो के लिए दिया गया है।
उनकी इस उपलब्धि से जहां लालकुआं समेत उत्तराखंड राज्य का नाम देश में रोशन हुआ
वही मिल अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला भी बड़ा है।
गौरतलब है कि गत रविवार को मुम्बई के ताज होटल में उद्योगों में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले औद्योगिक घराने व सीईओ को अवार्ड देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें देशभर की 13 सौ कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यो के लिए आवेदन किया था। इकॉनोमिक टाइम्स के अधिकारियों द्वारा कई चरणों में जांचने के बाद 149 कंपनियों को विभिन्न कटेगरी में अवार्ड देने के लिए चयनित किया गया। जिसमें सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण को मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यो के लिए बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड दिया गया।
जिसमें उनके पिछले पांच वर्षो के कार्यो मेें उद्योग की तरक्की का ग्राफ, आस पास के क्षेत्रों का विकास, कर्मचारियों, शेयर होल्डर्स, सोसाइटी, ग्राहक, सप्लायर समेत मिल से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए किए गए कार्यो का आंकलन किया गया।
इस अवॉर्ड के बारे में श्री नारायण का कहना है कि इकॉनोमिक टाइम्स की ओर से मिले इस सम्मान को प्राप्त कर मुझे गर्व हो रहा है। उन्होने कहा कि वह सेंचुरी मिल के विकास, उससे जुडे लोगों व आस पास के क्षेत्रों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें