सेंचुरी ने मलिन बस्तियों को किया सैनिटाइजेशन , व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान-पढ़ें पूरी खबर
सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने मलिन बस्तियों में किया सैनिटाइजर स्प्रे
बंगाली कॉलोनी-नगीना कालोनी समेत तमाम आसपास के क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व स्वच्छता अभियान जारी
लालकुआं (नैनीताल)-कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत सेंचुरी पल्प एंड पेपर द्वारा यहां आस-पास के क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान के साथ ही सैनिटाइजर का छिड़काव एवं फॉगिंग की जा रही है।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी नारायण के दिशा निर्देशन में नगर व उसके आसपास की तमाम मलिन बस्तियों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान के साथ ही सेनीटाइजर स्प्रे , फांगिंग करने के अलावा लोगों को घरों से बाहर न निकलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज यहां नगीना कॉलोनी ,बंगाली कॉलोनी व उसके आसपास के क्षेत्रों में सेंचुरी मिल के सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही फागिंग की गई। प्रत्येक घर गली मोहल्ले में सैनिटाइजर छिड़काव किया गया।
इस दौरान सेंचुरी के जनसंपर्क अधिकारी जगमोहन उप्रेती ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत प्रशासन की अनुमति से तमाम क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा सेंचुरी मिल क्षेत्र की स्वच्छता-स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रति सदैव कटिबद्ध है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें