सूरत से स्पेशल ट्रेन में सवार होकर 1600 प्रवासी उत्तराखंडी लौटे अपने वतन
लालकुआं। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में फंसे गुजरात के सूरत से 1597 प्रवासी उत्तराखंडी राज्य सरकार के अथक प्रयासों से स्पेशल ट्रेन में सवार होकर अपने वतन लौटे। यात्री जैसे ही ट्रेन से उतरे उनके चेहरे पर खुशी के साथ ही आत्म संतोष के भाव भी दिखाई दे रहे थे।

आज सोमवार की दोपहर 12:15 बजे स्पेशल ट्रेन लालकुआं जंक्शन पहुंची। इस मौके पर डीएम सविन बंसल , एसएसपी सुनील कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रशासन ने प्रवासियों का भव्य स्वागत किया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें उनके विभिन्न जिलों में राज्य परिवहन निगम की 61 बसों के माध्यम से भेजने का प्रबंध किया गया।
रविवार को दोपहर चार बजकर 37 मिनट पर सूरत से ट्रेन संख्या 0 9087 अपने निर्धारित समय से 7 मिनट विलंब से चली जो मथुरा पहुंचते-पहुंचते 2 घंटे बिफोर हो गई। और सोमवार दोपहर ठीक 12:15 बजे लालकुआं पहुंची।
इसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है।

इस स्पेशल ट्रेन में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों
अल्मोड़ा के 197, उधम सिंह नगर के 36, बागेश्वर 417, चंपावत 116, चमोली 131, देहरादून 17, हरिद्वार 14, पिथौरागढ़ 336, उत्तरकाशी 125, नैनीताल 125, रुद्रप्रयाग 51, टिहरी गढ़वाल 86, पौड़ी गढ़वाल 56 लोग शामिल है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के अथक प्रयासों से गुजरात में फंसे प्रवासियों को लेकर कुमाऊं में आज यह तीसरी ट्रेन पहुंची है , कल रविवार को एक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 1400 लोगों को लेकर लालकुआं पहुंची थी,
इससे पूर्व विगत 12 मई को स्पेशल ट्रेन गुजरात के सूरत से 1200 प्रवासी लोगों को यहां पहुंचा चुकी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें