सीएम रावत ने साझा की ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की पहली तस्वीरें
सीएम त्रिवेंद्र ने साझा की ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की पहली तस्वीरें , तेजी से चल रहा है काम
देहरादून:- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है , मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की पहली सुंदर तस्वीरें अपने ट्विटर पर साझा की है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्द ही शुरू हो जाएगा. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेज़ी से चल रहा है और दिसम्बर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रोजेक्ट पैकेज आवंटित हो जाएंगे और 125 किलोमीटर लंबी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा।

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर श्री Piyush Goyal जी की भारतीय रेलवे टीम कड़ी मेहनत से कार्य कर रही है।
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेज़ी से चल रहा है ।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन उत्तराखण्ड की लाईफ लाईन बनने जा रही है। इससे चारधाम यात्रा को नया आयाम मिलेगा। हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के नजदीक तक रेल की पहुंच होगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना एक सपने के साकार होने जैसा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में यह परियोजना राज्य की आर्थिकी के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होगी।

बता दें कि 125 किलोमीटर लंबे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में 12 स्टेशनों, 17 सुरंगों और 35 पुलों का निर्माण होना है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें