सल्ट उपचुनाव: बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत
सांसद अजय भट्ट घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुटे, पार्टी प्रत्याशी महेश जीना के पक्ष में मतदान की अपील

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला अंतर्गत सल्ट विधानसभा में उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है लिहाजा भाजपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है।

नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट लगातार पिछले कई दिनों से विधानसभा में अलग-अलग गांवों में बूथों में जाकर जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं और भाजपा के प्रत्याशी स्वर्गीय जीना के भाई महेश जीना के पक्ष में प्रचार कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज सांसद अजय भट्ट ने सल्ट विधानसभा के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए चुनावी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से स्वर्गीय जीना जी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके भाई महेश जीना को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। सल्ट मंडल के क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने विकास के नाम पर स्वर्गीय जीना जी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके भाई महेश जीना के सामने कमल का फूल वाला बटन दबाकर उन्हें विजई बनाने की अपील की।

इस दौरान उनके साथ सांसद अजय टम्टा ,लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल ,पूर्व राज्य मंत्री दिनेश मेहरा ,मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट ,नारायण सिंह, राजेंद्र जायसवाल ,सोशल मीडिया के प्रदेश सह प्रभारी लक्ष्मण खाती , भगवान तिवारी ,विनोद बुधलाकोटी ,देवेंद्र बिष्ट , जसपुर से ब्लॉक प्रमुख गुरदास भुल्लर और ललित मेहरा सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने किया जनसंपर्क ,पार्टी प्रत्याशी गंगा पंचोली के पक्ष में मतदान की अपील
अल्मोडा। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने सराई खेत, मानीला क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यादव ने कहा कि गाँव के लोग बढ़ती महंगाई से बहुत परेशान हैं। हर दूसरे दिन घरेलू गैस के दाम बढ़ रहे है, डीज़ल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों, की क़ीमतें बढ़ रही है। पढ़ लिख कर भी हर घर में युवा बेरोज़गार बैठे हैं। आय नही हो रही है ऊपर से महंगाई की मार से लोग दो जून की रोटी को मोहताज हो रहें हैं। गाँव में बहुत कठिनाई में खेती कर रहे किसानों की फसलें बंदर व सुअर बर्बाद कर रहें हैं जिसकी सरकार कोई सुध नही ले रही है सल्ट में मण्डी नही होने से अपनी फ़सल बेचने के लिए रामनगर ले जाना पड़ता है। जनसंपर्क के दौरान सराई खेत के लोगों ने कहा कि सराईखेत में अस्पताल होने के बावजूद भी कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को 40 किलोमीटर दूर जाना पढ़ रहा है। सल्ट विधालयों में ना शिक्षक ना होने से शिक्षा के बिना प्रतिभावान बच्चों का भविष्य बेकार कर रही है सरकार। सल्ट विधान सभा में अस्पतालों में डाक्टर व अल्ट्रा साउण्ड मशीने नही होने से लोगों को इलाज के लिए सल्ट से बाहर हल्द्वानी व अन्य जगह महंगे इलाज के लिए जाना पढ़ता है।
देवेन्द्र यादव ने कहा की यह चुनाव सल्ट के बेटी, बहन गंगा पंचोली व दिल्ली से आयात प्रत्याशी के बीच है और सल्ट की जनता से मिल रहे सहंयोग व स्नेह से साफ़ है कि जनता अपने बीच से क्षेत्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी पंचोली को विजयी बनाकर विधान सभा में भेजने का मन बना लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें