सपनों की उड़ान में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में तमाम प्रतियोगिताएं-पढ़ें पूरी खबर

ब्लाक स्तरीय सपनों की उडान आयोजित-
हल्द्वानी। ब्लाक संसाधन केन्द्र धौलाखेडा में विकास खण्ड ह्ल्द्वानी की सामुदायिक सहभागिता के अर्न्तगत सपनो की उडान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए हरेन्द्र कुमार मिश्र उप शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता को बच्चो के लिए उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताते हुए बच्चो को अभिव्यवित एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उचित मंच भी बताया तथा शिक्षको को निर्देश दिये कि बच्चो को अधिक से अधिक प्रतिभाग कराया जाय ।
आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में सपनो की दौड में प्राथमिक वर्ग में अरुण कुमार,स्वाति ,आलोक कमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।
उच्च प्राथमिक स्तर पर गौरव विष्ट,पूजा सक्सेना,विवेक मौर्य,प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।
सपनों के चित्र प्राथमिक स्तर में सुनील प्रथम,शशि आर्य द्वितीय,हरेन्द्र पाल तृतीय रहे !
जूनियर स्तर में मीनाक्षी प्रथम,रेखा यादव द्वितीय एवं रोशनी कश्यप तृतीय रहे !
मेरे सपनो पर आधारित कविता पाठ प्राथमिक वर्ग में तनुजा साह प्रथम,तबस्सुम द्वितीय एवं राज कार्की तृतीय रहे ।
जूनियर वर्ग मे सौम्या कुढाई प्रथम,प्रिया पाण्डे द्वितीय एवं बबली तृतीय स्थान पर रही !
फैन्सी ड्रेस प्राथमिक स्तर में अन्नू प्रथम,शीतल द्वितीय एवं शिवानी तृतीय रहे ।
जूनियर स्तर पर भावना साहू प्रथम,प्रीति मण्डल द्वितीय एवं प्रिया पाण्डे तृतीय स्थान पर रहे !
प्रेरक गीत प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोतीनगर,हरकपुर क्वीरा,देवलचौड क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर स्तर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुखानी,कठघरिया,कमुलवागाँजा कमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर
रहे ।
इसी प्रकार नुक्कड नाटक प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथभिक विद्यालय गौजाजाली,जवाहर ज्योति ,बंगाली कालौनी प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे ।
उच्च प्राथमिक स्तर पर कठघरिया,लालकुआँ,प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे !
नाट्य मंच में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौजाजाली प्रथम स्थान पर रहे ।

स्टाल प्रदर्शनी प्राथमिक स्तर में खेड़ा,हरकपुर क्वीरा,देवलचौड प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे!
जूनियर स्तर पर दीना ,बाँगजाला,कुँवरपुर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।
लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्राथमिक स्तर पर देवलचौड,हरकपुर क्वीरा एवं जवाहर ज्योति प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे !
जूनियर स्तर पर कठघरिया,मुखानी,कमुलवागाँजा क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।
अन्त में सभी विजयी प्रतिभागियो को श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र उप शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरूस्कार वितरित कर बच्चों द्वारा की गयी प्रतिभागिता की सराहना की गयी व शिक्षको को निर्देश दिये गये कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में बच्चो को अधिक से अधिक प्रतिभाग कराया जाय !
प्रतियोगिताओं का संचालन डिकर सिंह पडियार द्वारा किया गया।
निर्णायक मण्डल में जीवन सिह खत्री,ममता मुरारी,खीमेश भट्ट,मदन वर्थवाल,विजय गुरूरानी,अनुपमा बमेठा,चम्पा जोशी,पुष्पा बिष्ट,पूरन विष्ट,गीता जन्तवाल,महेद्र विष्ट,उमा कार्की,विमला जोशी,भुवन गुणवन्त,सुमन विष्ट,प्रेम प्रकाश दानी,ललित मोहन धपोला,महेश कपिल,हरीश विष्ट,दीपक राठौर,चम्पा मेहरा,रेखा जोशी,आशीष विष्ट,कुसुमलता मुरारी,विमला मथेला,सीमा मरतोलिया,रेणुका भट्ट,रेखा उप्रेती,मंजू जोशी,सिद्वार्थ बधानी,माहेश्वरी विष्ट,आशा दरम्वाल सहित ह्ल्द्वानी ब्लाक के विभिन्न विद्यालयो के सैकडो बच्चो सहित शिक्षक/शिक्षिकाये मौजूद रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें