सत्य साधक गुरु की साधना पूर्ण होने पर राप्ती तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ
बलरामपुर(यूपी):- जय मां पीतांबरी साधना एंव दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पाण्डे गुरु जी की 36 दिवसीय साधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां पावन राप्ती नदी के तट पर लोकमंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया।
हवन यज्ञ में क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु शामिल हुए। रिमझिम बारिश के बीच राप्ती नदी के तट पर कई घंटे तक चले दिव्य हवन में भक्तजनों को तमाम अलौकिक अनूभूतियां हुई। कुछ भक्तगणों ने बताया कि उन्हें इस पावन अवसर पर मां के साक्षात दर्शन हुए।
इस दौरान गुरु जी ने हवन में उपस्थित एंव देश विदेश में बसे सभी भक्तजनों को स्वस्थ व सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया
गौरतलब है कि जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी लोक मंगल की कामना को लेकर कोरोना काल में पिछले 6 माह से निरंतर निराहार कठोर साधनाएं कर रहे हैं।
गुरु जी अपने आवास बहराइच में विगत 14 जुलाई से 36 दिवसीय निराहार साधना कर रहे थे , गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर बलरामपुर पावन राप्ती नदी के तट पर मां बगलामुखी जी का विशेष हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा।
कोरोना काल में गुरु जी द्वारा लोक मंगल की कामना को लेकर यह चौथी साधना की जा गई है इससे पूर्व गुरु जी द्वारा मध्य प्रदेश के दतिया धाम , श्रावस्ती के बागेश्वरी मंदिर में 36-36 दिवसीय साधनाएं के अलावा अपने आवास में गुरु जी 18 दिन की साधना कर चुके हैं।
अपने संदेश में सत्य साधक श्री गुरु जी ने सभी भक्तों को कहा कि कोरोना रूपी आपदा काल में बिल्कुल भी हताश होने या घबराने की जरूरत नहीं है। गुरुजी ने कहा नियम संयम से रहें गौ सेवा करें ,गौ दुग्ध उत्पादों का सेवन करें , प्रातः व सांयकाल जगजननी मां पीतांबरा का स्मरण करें।
हवन यज्ञ में सुरेंद्र नारायण ,साधू मिश्रा ,अजीत ,चेतराम ,संतोष ,विश्वनाथ पुजारी ,लक्ष्मी निषाद ,पुजारी ईशुलानंद ,आनंद स्वरूप पाण्डे ,श्रवण ,अम्बुज ,योगेंद्र कोशल समेत तमाम भक्तजन उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें