श्रावस्ती- बागेश्वरी मंदिर में मां बगलामुखी महायज्ञ ,लोकमंगल की कामना
बागेश्वरी मंदिर में मां बगलामुखी हवन ,देश में सुख शांति की कामना,

श्रावस्ती, (यूपी)- जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी द्वारा लोक कल्याण की कामना को लेकर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद स्थित भगवान बुद्ध की तपोस्थली से 5 किलोमीटर दूर इकौना तहसील अंतर्गत बागेश्वरी मंदिर में
जगजननी मां पीतांबरी की 36 दिवसीय महा साधना पूर्ण होने के अवसर पर विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान जगजननी मां पीतांबरा से देश में सुख शांति ,कोरोना महामारी समाप्ति की कामना की गई।
बागेश्वरी मंदिर के संरक्षक महंत योगी लाल ने बताया कि सत्य साधक गुरु जी ने लोक मंगल की कामना को लेकर यहां विगत 25 मार्च से मां बगलामुखी जी की 36 दिवसीय कठोर निराहार साधना शुरू की थी।
गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मां बगलामुखी जी का महायज्ञ आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया 12 घंटे तक चले इस दिव्य अलौकिक हवन में भक्तजनों ने जग जननी मां के साक्षात दर्शन किए तथा मां से इस कोरोना महामारी को जल्द समाप्त करने के लिए प्रार्थना की गई। हवन यज्ञ के उपरांत सत्य साधक गुरु जी ने सभी भक्तजनों को सुख समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया। गुरुजी ने कहा कि भारत भूमि पावन देव भूमि है यहां के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है।
गुरुजी ने कहा जब भी इस धरा धाम में संकट आया है या देवताओं मानव के ऊपर जब भी कोई विपदा आई है वह मां की शरण में ही गए हैं। गुरुजी ने कहा धैर्य बनाए रखें तथा जगत जननी मां पर अपना विश्वास कायम रखें जल्दी ही इस महामारी से छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर बागेश्वरी मंदिर के संरक्षक महंत योगी लाल , बाबा केदारनाथ, सुरेंद्रनाथ द्विवेदी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष पांडे , कौशल किशोर , जितेंद्र शुक्ला ,अरविंद शुक्ला , जितिन कुमार शुक्ला ,डॉक्टर जी. सिंह ,विशाल सिंह , सत्य प्रकाश, अमित गुप्ता ,दिनेश त्रिपाठी ,जय नारायण शुक्ला ,विपिन शुक्ला , मधु ,लक्ष्मी समेत बलरामपुर- बहराइच के तमाम भक्तजनों का सहयोग रहा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें