शांतिपुरी:- ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत , महिला के पति की 5 वर्ष पूर्व हो चुकी है मृत्यु , महिला की मौत से बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया
(रिपोर्टर-आकाश मेहता)
शांतिपुरी(उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत शांतिपुरी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर महिला की मौत।
शान्तिपुरी न0-4 गाँधी नगर मे ट्रेक्टर ट्राली से दबकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई l
देखते ही देखते लोगो का जमावड़ा लग गया भीड़ देख लोगो ने इसकी सूचना पंतनगर पुलिस को दी l
जिसकी सूचना मिलते ही पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमाटम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।
पुलिस ने मामले की गहनता से तफ्तीश के उपरांत थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त कर ली गई है मृतक महिला किच्छा बंडिया वार्ड न0 4 की है और उसका नाम गुडडो बी उम्र 40 वर्ष है और पति का नाम स्वर्गीय मुहम्मद अयूब है l
जिसकी 5 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह मुलरूप धामोरा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाली थी ।
वही खेतो मे काम करने वाले उनके साथी मज़दूरो से पूछने पर उन्होंने बताया की शनिवार को वह रोजाना की भाति मज़दूरी करने के लिए शांतिपुरी न 04 मे स्थित (सब्जी के खेत) मे काम करने के लिए आ रही थी तभी वही पास ही के खेतो मे गन्ना भरने जा रहे ट्रेक्टर ट्राली संख्या UK04 AD 6368 ट्रेक्टर ट्राली जा रहा थी l
रास्ता कच्चा,व रेतीला होने की वजह से उनकी बाइक संख्या UKO6 2852 फिसल गई और जिस कारण ट्रेक्टर ट्राली से दबकर रास्ते में उस महिला की मौत हो गई है ।

परिजनों ने बताया है कि इसके पति की 5 साल पहले मौत हो चुकी है मृतक महिला की दो बालिका है ,बड़ी बेटी निशा का विवाह 2 वर्ष पूर्व ही किच्छा सिरौलीकंला मे हुआ है। छोटी बेटी 15 वर्ष की है वह घर पर ही अपनी माँ के साथ रहती थी । घटना से मृतक महिला की बेटी जहां अनाथ हो गई वहीं उनका रो रो कर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । तथा आरोपी ट्रैक्टर चालक को कब्जे में लेकर मामले की। से तफ्तीश शुरू कर दी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें