विश्व प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, महिलाओं को भी मिलेगा रोजगार का अवसर-पढ़ें पूरी खबर
विश्व प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, महिलाओं को भी मिलेगा रोजगार , प्रशासन की पहल पर भंडारे व प्रसाद वितरण का कार्य करेंगी महिलाएं
टनकपुर। पूर्णागिरि मेले का आज विधिवत शुभारंभ हुआ।
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने किया । इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने की, जबकि संचालन पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय ने किया।
इससे पहले महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। छोलिया नृतकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाने के साथ ही देशभक्ति गीत व पहाड़ी गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ठुलीगाड़ में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत, मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जो भी माता के दरबार में सच्चे मन से मन्नत मांगता है माता रानी उसकी मन्नत को पूरा करती हैं। उन्होंने कहा कि वह 22 साल पहले माता के दर्षनों को आए थे, तब से अब उन्हें माता के चरणों में आने का अवसर मिला है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी प्रशासन द्वारा की गईं व्यवस्थाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले किसी भी दर्शनार्थी को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, प्रदेश मंत्री किरन देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय, डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीएमओ आरपी खंडूरी, एसडीएम दयानंद सरस्वती, मेला अधिकारी राजेश कुमार, सीओ विपिन चन्द्र पंत, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, आरटीओ रश्मि भट्ट, पीटीओ वीके सिंह, कैलाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
भैरव मंदिर व काली मंदिर में भी होगी कोरोना वायरस की जांच
पूर्णागिरि मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर भैरव मंदिर एवं काली मंदिर और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। सीएमओ डा.आरपी खंडूरी ने बताया कि मंदिर कमेटी को 14 डॉक्टरों की टीम सौंपी गई है। टनकपुर और बनबसा में छह डॉक्टरों की टीम जांच के लिए लगाई गई है। डॉक्टरों की यह टीम कोरोना वायरस को लेकर गठित की गई है। स्क्रिनिंग के माध्यम से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी।
वहीं मेले के दौरान महिलाओं को रोजगार देने के उद्देष्य से इस बार भंडारों व प्रसाद वितरण का कार्य महिलाओं से कराया जा रहा है। एसडीएम व मेला मजिस्ट्रेट दयानंद सरस्वती की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं जंगल से कोई जानवर सड़क पर न आ जाए और दुर्घटना का कारण न बने इसके लिए वन विभाग ने सड़क किनारे फैंसिंग का कार्य शुरू कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें