विवेकानंद जयंती: कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित , गरीबों को कंबल वितरित
विवेकानंद जयंती पर हुआ सेवा एवं सत्संग कार्यक्रम
मानव उत्थान सेवा समिति ने असहाय लोगों को वितरित किए कंबल कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
लालकुआं (हरीश भटृ)। विवेकानंद जयंती के अवसर पर यहां नगर के अंबेडकर पार्क रामलीला मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए इसके अलावा कोरोना काल में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाने वाले कोरोना फाइटर को भी सम्मानित कर उनके यशस्वी जीवन की कामना की।
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन मानवता को समर्पित रहा उन्होंने वेदांत धर्म एवं आध्यात्मिक शिक्षा देकर पूरी दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा किया उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी की जयंती पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है ।

पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ,नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ,पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान हेमंत नरूला ने भी मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की ।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद ने बताया कि समिति द्वारा 3 जनवरी से 17 जनवरी तक संपूर्ण देश में असहाय व जरूरतमंद लोगों के सेवार्थ कार्यक्रम किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सामाजिक सहयोग से सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया जाता है इस अवसर पर प्लाज्मा डोनेट करने वाले सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती तथा बिंदुखत्ता भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दीपक जोशी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों जानकी उपाध्याय सरनजीत कौर ,प्रभा कांडपाल , गीता चौधरी ,सीमा कुमारी ,सबा बेगम, दीपा मिश्रा ,तुलसी पंत ,बबीता भट्ट को कोविड-19 महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया इसके अलावा डॉ अखिलेश कुमार सिंह को भी मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा फ्रंटल वर्कर की सराहनीय भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।जबकि नगर पंचायत द्वारा मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।

इस दौरान भारतीय चेतन बोध संघ के नवीन पंत ,दिव्यांग समिति के अध्यक्ष संतोष बाबू कश्यप ,महात्मा आलोकानंद, महात्मा प्रभाकरानंद ,उमेद सिंह रावत, भुवन भट्ट , स्वामीनाथ पंडित ,रोहित, सुशील यादव ,हरीश भट्ट ,भोला दत्त ,मनोज जोशी ,भगवानदास वर्मा ,राजलक्ष्मी ,नीमा पांडे ,चंद्रकला मेलकानी ,गीता राणा ,तारा पांडे ,शिल्पी सक्सेना ,अंशु कश्यप समेत अनेक लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मानव उत्थान सेवा समिति के मीडिया प्रभारी पत्रकार अजय उप्रेती ने किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें