विधायक नवीन दुम्का पहुंचे श्रीलंका टापू , गौलापार-बौडखत्ता, खमारीखत्ता में भी जनसंवाद
दुर्गम दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचे विधायक नवीन दुम्का, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू
ग्रामीणों ने जगह-जगह किया विधायक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत

लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र बौडखत्ता, खमारीखत्ता ,खुरिराखत्ता ,श्रीलंका टापू के अलावा गौलापार के जंगल से सटे तमाम गांव में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कर समस्याओं को सुना तथा तमाम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया। इस मौके पर विधायक ने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जायजा भी लिया।
शनिवार को क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का गौलापार के जंगल से सटे तमाम गांव में जनसंवाद स्थापित करने के उपरांत बौडखत्ता ,खमारीखत्ता में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक को पेंशन ,राशन कार्ड ,आर्थिक सहायता के अलावा शौचालय व विद्यालय समेत तमाम समस्याओं से अवगत कराया।

जिस पर विधायक ने मौके से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विधायक दुम्का ने ग्रामीणों को बताया कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को लालकुआं तहसील कार्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें राशन कार्ड पेंशन समेत तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण होता है। इसके अलावा विधायक ने क्षेत्र में जल्दी ही बहुउद्देशीय शिविर लगाने का भी आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इसके उपरांत विधायक नवीन दुम्का श्रीलंका टापू पहुंचे यहां पर उन्होंने ग्रामीणों की तमाम समस्याओं को सुना तथा क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन का जायजा भी लिया, इसके साथ ही विधायक ने क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास के निर्माण कार्यो का जायजा लेते हुए उनकी गुणवत्ता को देखा तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें