विधायक नवीन दुम्का ने 92 लाख के ओवरहेड टैंक की रखी आधारशिला
92 लाख के ओवरहेड टैंक का विधायक नवीन दुम्का ने किया शिलान्यास
लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने धोलाखेड़ा पेयजल योजना के बहुचर्चित व बहुप्रतीक्षित नए ओवरहेड टैंक का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना से 4 ग्राम सभाओं में पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।
इस दौरान विधायक दुम्का ने बताया कि 6 लाख 50 हजार लीटर के इस ओवर हेड टैंक का शासनादेश 7 नवंबर 2019 को हुआ था, तथा 92 लाख की लागत से 36 लाख रुपए तत्काल अवमुक्त हो गए थे, विभागीय प्रक्रिया के चलते व बाद में कोविड-19 के कारण यह विलम्ब हुआ।

उन्होंने बताया पूर्व में यह योजना बरेली रोड के लिए थी अब यह योजना धौलाखेड़ा, हरिपुर पूर्णानंद, हैड़ागज्जर, फत्ताबंगर आदि ग्राम सभाओं की पेयजल की आपूर्ति करेगी।
इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर प्रधान सचिन जी , रामलाल जी , लोसाली जी ,दुर्गेश जी ,प्रधान केशव पंत ,पूर्व प्रमुख तारा नेगी , पूर्व प्रधान महेंद्र नेगी ,भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, तारा चंदोला , बबीता चंदोला ,सुरेश जोशी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल अधिकारी सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल के महामंत्री हरीश भट्ट ने किया।।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें