विधायक नवीन दुम्का ने स्वास्थ्य महकमे को दिए 15 लाख, सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 90 लाख अवमुक्त-पढे़ पूरी खबर
विधायक नवीन दुम्का ने स्वास्थ्य महकमे को दिए 15 लाख ,
कोरोना को हराने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील
लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने कोरोना वायरस के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने एवं आवश्यक उपकरण सामग्री सैनिटाइजर ,मास्क एवं दवाओं की आपूर्ति के लिए विधायक विकास निधि से 15 लाख रुपए की धनराशि मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य महकमे को जारी की है।
इस दौरान विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि कोरोना आपदा की इस घड़ी में सभी लोग धैर्य बनाकर रखें, उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है शासन प्रशासन स्वास्थ्य महकमा 24 घंटे इस मुहिम में जुटा हुआ है। विधायक दुम्का ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें अपने घरों में रहे।
उन्होंने कहा किसी भी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें, किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित या अन्य परेशानियां होने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन को या उन्हें सूचित करें। विधायक ने कहा वह 24 घंटे जनता के साथ खड़े हैं, कोई भी समस्या होने पर किसी भी समय उनसे दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें… तीन पानी से मंडी तक का सफर होगा आसान

तीन पानी से मंडी तक का सफर होगा आसान
विधायक नवीन दुम्का ने सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 90 लाख रुपये कराए अवमुक्त
लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने तीनपानी से मंडी तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए अवमुक्त कराए।
विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि एनएच 87 से मुक्त हुए तीन पानी गौलापार को जाने वाले मार्ग से नवीन मंडी तक 2.4 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ नब्बे लाख रूपए अवमुक्त कराते हुए फिलहाल डबल लेंन बनाने का कार्य शुरू करने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसे बाद में फोर लाइन भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से बरेली रोड के लोगों को काफी राहत मिलेगी और उनका सफर काफी आसान हो जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें