विजन 2030 डॉक्यूमेंट -सतत विकास लक्ष्य पर कार्यशाला, सकल घरेलू उत्पाद का सतत विकास का लक्ष्य के योगदान पर व्यापक चर्चा
भीमताल/नैनीताल – 17 जनवरी। जनपद में सतत् विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन शिक्षा भवन भीमताल सभागार मे किया गया। कार्यशाला मेें अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियोजन डा0 मनोज कुमार पंत द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों पर आधारित विजन-2030 का विमोचन किया जा चुका है, जिस पर सभी विभागों द्वारा कार्ययोजना तैयार कर कार्यान्वयन की कार्यवाही की गई।
उन्होने कहा सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीय स्तर पर नियोजन एवं क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के सभी जनपदों का दूरगामी विजन पत्र, अभिलेख तैयार कर लिया गया हैै। उन्होने कहा उत्तराखण्ड विजन 2030 डाक्यूमेंन्ट, 17 सतत् विकास लक्ष्यों के 169 उपलक्ष्योें के अनुरूप तैयार किया गया है। उन्होनेे कहा 17 सतत् विकास लक्ष्यों को विजन डाक्यूमेंट मे 04 प्रमुख थीम सतत् आजीविका, मानव विकास, पर्यावरण सतत्ता तथा सामाजिक विकास सतत्ता के रूप मे निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि सैक्टरवार योजना तैयार करने से सुगमता मिलेगी वही विकास कार्यो का प्रभावी अनुश्रवण हो सकेगा।
उन्होने कहा कि सांख्यिकीय सुदृढीकरण परियोजना से राज्य में एस.डी.जी इंडैक्स तैयार किया जाना है। इसके लिए सतत् लक्ष्यों के स्थानीयकरण हेतु वित्तीय संसाधन, मानव संसाधन एवं तकनीकी संसाधन का चिन्हीकरण कर प्रदेश के सभी जनपदों द्वारा अपने-अपने जनपदों का विजन डाक्यूमेंट कार्ययोजना तैयार की जायेगी। निदेशक कौशिक सीपीपीजीजी नियोजन द्वारा कहा गया कि सतत् विकास लक्ष्य हेतु नियोजन के लिए उपयोग किस प्रकार होगा तथा सकल घरेलु उत्पाद का सतत् विकास का लक्ष्य के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला मे जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्ययोजना, विजनपत्र एवं अभिलेख तैयार कर लें ताकि सतत् विकास लक्ष्यानुसार किया जा सके।
कार्यशाला में उपनिदेशक अर्थ संख्या कुमायू राजेन्द्र तिवारी,अर्थसंख्याधिकारी ललित मोहन जोशी,,एपीडी संगीता आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, एसके उपाध्याय, ग्रामीण विनीत कुरील,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, गोपाल स्वरूप, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, डीपीओ अनुलेखा बिष्ट के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें