लॉक डाउन: वित्त मंत्री ने किया 1.7 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, कोई भी गरीब नहीं सोएगा भूखा-पढ़ें पूरी खबर
वित्त मंत्री ने किया एक लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, कोरोना योद्धाओं का होगा 50 लाख का बीमा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था एवं गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख 70 हजार करोड रुपए की घोषणा की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देगी, लॉक डाउन से प्रवाहित गरीबों की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आने वाले 80 करोड़ लोगों को तीन माह तक प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। तथा 1 किलो दाल दी जाएगी।
उन्होंने कहा जिन गरीब लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है उन्हें राहत दी जाएगी, सरकार गरीबों के खाते में सीधे पैसे डालेंगी।
उन्होंने कहा जो लोग कोरोनावायरस की इस जंग को लड़ रहे हैं चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस किया जाएगा।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण धन योजना के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में ₹2000 की किस्त डाल दी जाएगी देश के आठ करोड़ 70 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा बुजुर्ग विधवा और दिव्यांगों के लिए ₹1000 अतिरिक्त दिए जाएंगे ।
दीनदयाल योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 लाख तक लोन दिया जाएगा।
उ मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी ₹182 से बढ़ाकर ₹202 कर दी गई है ,उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड महिला लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे ,अगले तीन माह तक महिला जनधन खाता धारकों को प्रतिमाह ₹500 दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा सरकार प्रभावित और गरीबों की मदद के लिए सजग है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें