लॉक डाउन: बेवजह सड़क पर घूमने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन से कर रही पुलिस निगरानी-पढे़ पूरी खबर
लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले अब नहीं बचेंगे पुलिस की नजर से ,
ड्रोन से हो रही है चप्पे-चप्पे की निगरानी
रामनगर। नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंधन को लेकर ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।

कोरोनावायरस से बचाव और रोकथाम के लिए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने वन विभाग से ड्रोन कैमरे का अनुरोध किया जिस पर वन क्षेत्राधिकारी रामनगर संजय पांडे द्वारा कोतवाली को ड्रोन उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत पालन करवाने को लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।
लोगों को सोशल डिस्टेंस के बावत जागरूक करने के साथ ही बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
उन्होंने कहा ड्रोन कैमरे के द्वारा पुलिस को समूचे क्षेत्र में निगरानी करने में काफी आसानी हो रही है।

उन्होंने कहा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें