लॉक डाउन: पुलिस ने 5 शराब तस्कर दबोचे , भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद..
पुलिस ने पांच शराब तस्करों को रंगे हाथ दबोचा , अल्टो कार समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
हल्द्वानी। लॉक डाउन के दौरान शांति व्यवस्था एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पांच शराब तस्करों को रंगे हाथ दबोचने में सफलता हासिल की, पुलिस ने मौके से एक अल्टो कार तथा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद की है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण:- आज दिनांक 31-03-2020 को वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद नैनीताल में लॉक डाउन के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र शान्ति व्यवस्था डयूटी में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम,उ.नि.प्रीती चौकी प्रभारी हीरानगर ,उ.नि.सतीश शर्मा चौकी मेडिकल ,उ.नि.उमेश रजवार चौकी मंगलपडाव कानि. वंशीधर जोशी ,कानि. ललित उपाध्याय,कानि. विजय कुमार ,कानि. विपिन चन्द्र जोशी,कानि। नरेन्द्र सिंह बिष्ट
मामूर पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर नहर कवरिंग रोड हीरानगर स्थित शराब के सरकारी ठेके के पीछे वाहन में शराब परिवहन व विक्रय करते हुए वाहन संख्या यूके 04 आर 9968 अल्टो कार में 05 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया वाहन की तलाशी लेने पर उसमें
33 बोतल 100 पाईपर, 11 बोतल ब्लैक डॉग, 11 बोतल वैट 69, 10 बोतल रेड लेवल , 12 बोतल ब्लैण्डर प्राईड, 630 पव्वे 8 पीएम कब्जे से बराबर किए गए।
वर्तमान समय में प्रचलित धारा 144 सीआरपीसी एवं पैडमिक डिजीज एक्ट के प्रावधानो के तहत संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी गाईड लाईन का उल्लंघन किए जाने एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ का उल्लघन किये जाने पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 188/269/270 भादवि व 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त:-
1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी बजवालपुर थाना हल्द्वानी
2- हरीश सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी गौरापडाव थाना हल्द्वानी
3- हरीश सिंह बिष्ट पुत्र डिगर सिंह निवासी कालीका कालोनी फेज 1 थाना मुखानी
4- सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बिठौरिया नम्बर 1 थाना मुखानी
5- भैरव सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी हरीपुर लालमणी गन्ना सेन्टर थाना हल्द्वानी
बरामदगी:- 1- 33 बोतल 100 पाईपर
2- 11 बोतल ब्लैक डॉग
3- 11 बोतल वैट 69
4- 10 बोतल रेड लेवल
5- 12 बोतल ब्लैण्डर प्राईड
6- 630 पव्वे 8 पीएम
7- वाहन यूके04आर-9968 अल्टो कार
पुलिस टीम:- 1- प्र0नि0 संजय कुमार
2- उ0नि0 प्रीती चौकी प्रभारी हीरानगर
3- उ0नि0 सतीश शर्मा चौकी मेडिकल
4- उ0नि0 उमेश रजवार चौकी मंगलपडाव
5- कानि0 वंशीधर जोशी
6- कानि0 ललित उपाध्याय
7- कानि0 विजय कुमार
8- कानि0 विपिन चन्द्र जोशी
9- कानि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें