लॉक डाउन: गौला श्रमिकों की मसीहा बनी मित्र पुलिस , मानवता की मिसाल..
मानवता की मिसाल बनी हल्दूचौड़ चौकी पुलिस,
, चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने गौला श्रमिकों को बांटा राशन- हर संभव मदद का आश्वासन
हल्दूचौड़ (नैनीताल)- कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में जहां मित्र पुलिस कानून व्यवस्था बनाने के साथ ही लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए भी दिन-रात जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर गरीब असहाय जनों की मदद कर मानवता की मिसाल भी कायम कर रही है।
इसी तरह अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ ही मानवता की मिसाल पेश कर रहे है हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान।

चौकी प्रभारी जगबीर सिंह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही लोगों को जहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रहे हैं
वहीं गरीब असहाय जनों व गौला श्रमिकों की मदद में भी जुटे हुए हैं। मंगलवार की सुबह जैसे ही उन्हें पता चला गौला श्रमिक जंगल के रास्ते वापस अपने घरों को जा रहे हैं वह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर वापस लाए।
जब उनके द्वारा श्रमिकों से समस्या पूछी गई तो श्रमिकों ने बताया कि उनके पास राशन व्यवस्था नहीं है। s.i. जगबीर सिंह द्वारा तुरंत हल्दूचौड़ बाजार से 2 कुंतल आटा ,दो कुंतल चावल, 20 किलो दालें ,50 लीटर तेल ,नमक मसाले आदि की व्यवस्था कर श्रमिकों को बांटा गया।

तथा श्रमिकों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें किसी भी हालत में भूखे नहीं रहने देंगे। एसआई जगबीर सिंह से प्रेमभाव -मदद पाकर गौला श्रमिक गदगद हो गए तथा उन्होंने तहे दिल से मित्र पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें