लॉकडाउन-मेडिकल पास पर कालाबाजारी, पुलिस-एसओजी ने 1 करोड़ 40 लाख की रकम के साथ 2 दबोचे
(क्राइम रिपोर्टर-दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। दिल्ली पुलिस के पास पर शहर पहुंचे दो लोग यहां से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की रकम लेकर चम्पत होने के जुगाड़ में थे, लेकिन इससे पहले ही भनक एसओजी और पुलिस को लग गई। चेकिंग के जरिये इनोवा सवार दोनों लोगों को दबोचने की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग निकले। हालांकि आरोपी ज्यादा दूर भाग नही सके। पुलिस और एसओजी ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी के
दौरान टीम ने इनोवा से पैसा बरामद कर लिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ये पैसा दोनों मंडी के एक व्यापारी से लेकर निकले थे।
वहीं सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी पर भरोसा करें तो उक्त रकम कोरोना काल मे प्रतिबंधित किए गए गुटखे को बेंच कर जमा की गई थी। जिसे दिल्ली में
रहने वाले मालिक तक पहुंचाया जाना था। पकड़ा गया एक आरोपी दिल्ली और दूसरा
राजस्थान का रहने वाला है।
फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने
से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ भी पुख्ता तौर पर आरोपियों से पूछतांछ के बाद ही बताया जा सकेगा।
गुरूवार को लाॅकडाउन थ्री के
दौरान दिल्ली पुलिस का फर्जी मेडिकल पास बनाकर हल्द्वानी मंडी से दिल्ली किसी कंपनी को एक करोड़ चालीस लाख की रकम ले जाने की जब एसओजी व पुलिस की सयुक्त टीम को सूचना मिली तो पुलिस ने सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी शुरू
कर दी।
पुलिस की नाकेबंदी के दौरान लामाचौड़ बेरियर के पास कालाढूंगी की ओर ब्लैक रंग की एक इनोवा कार संख्या डीएल 8सी एसी-4555 आती दिखाई दी।
पुलिस ने कार को रोककर कार की तलाशी ली तो कार से हरियाणा व दिल्ली पुलिस
के तीन पास बरामद हुए। पुलिस ने जब कार में सवार दोनों लोगों से जानकारी जुटानी चाही तो वह अलग-अलग बाते करने लगे। जिसके बाद जब पुलिस ने इनोवा
कार की तलाशी ली तो कार में रखे दो बैंगों में भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई। कार से पकड़े गए नोटों की जब पुलिस टीम द्वारा गिनती की गई तो
पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि कार में रखी नगदी लाखों नही
बल्कि एक करोड़ चालीस लाख की थी।
पकड़े गए युवकों ने अपना नाम गौरीशंकर निवासी राजस्थान व कन्हैया निवासी दिल्ली बताया। पुलसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से सुबह 6 बजे हल्द्वानी आए और
दिल्ली की एक कंपनी के कहने के अनुसार हल्द्वानी मंडी से किसी व्यापारी से यह रकम लेकर दिल्ली जाना था। जिससे पूर्व ही पुलिस ने उनको हिरासत में
ले लिया।
मामले की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव व सीओ शांतनु पाराशर भी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा हैं कि पकड़े गए दोनो युवकों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
सफलता मिलने वाली टीम में एसओजी प्रभारी अबुल कलाम, मुखानी थानाध्यक्ष भगवान महर, लामाचौड़ चैकी प्रभारी महेश जोशी, जितेन्द्र कुमार, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, चन्दन
नेगी,विरेन्द्र रावत, नरेन्द्र राणा, रणजीत कम्बोज, संजय लाल आदि शामिल थे।
लाॅकडाउन के दौरान कहां जानी थी इतनी बड़ी रकम
हल्द्वानी। एक तरफ जहां लाॅकडाउन के चलते लोगों के कामकाज ठप हैं उस
दौरान एक व्यापारी द्वारा इतनी बड़ी रकम युवकों को किस काम के लिए दिए गए यह सवाल एक पहेली बना हुआ है। जिसका सवाल अभी सामने आना बाकी है।
लामाचौड का ही रास्ता क्यों चुना
हल्द्वानी। इनोवा सवार युवकों ने दिल्ली वापसी जाने के लिए आखिर लामाचौड़
की ओर से दिल्ली जाने के लिए रास्ता क्यों चुना यह बात भी गले से नहीं उतर रही क्योंकि मंडी से निकलने के दौरान वह सीधा टांडा जंगल से रुद्रपुर होते हुए दिल्ली रवाना हो सकते थे क्योंकि वे इसे रास्ते दिल्ली से हल्द्वानी सुबह छह बजे पहुँचे थे।
कार में लगा था दिल्ली सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया पास
हल्द्वानी। युवक जिस कार से पहुचे थे उसमे दिल्ली सहायक पुलिस अधीक्षक
द्वारा जारी पास लगा है। जो कि किसी ध्रुव कनोडिया के नाम पर जारी है और संस्था का नाम कनोडिया टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड कम्पनी के नाम दर्ज है।
जिसका पता ए-54 वजीरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया दिल्ली दर्शाया गया है। जिसकी वैधता 14 अप्रैल तक ही दर्शायी गयी है। वहीं इनमे से कन्हैया कोहली के पास दिल्ली राजस्व विभाग द्वारा जारी ई-पास है जिसमें उसे कनोडिया कंपनी
का कर्मचारी बताया गया है। जो कि डीएम नार्थ वेस्ट द्वारा जारी किया गया है और यह पास 14 अप्रैल तक ही वैध था। वहीं एक अन्य पास भी जसके पास है
जिसकी वैधता सात मई से 17 अगस्त 2020 तक है, जो कि हरियाणा के सोनीपत
जिले से निर्गत किया गया है।
पैसा देने वाले व्यापारी है पान मसाले का कारोबारी
हल्द्वानी। सूत्रों की मानें तो युवकों द्वारा जिस व्यापारी से पैसे लाये
जाने की बात बताई जा रही है वह पान मसाले का बड़ा कारोबारी है। हालांकि
पुलिस अभी इस मामले में चुप्पी साधे है और पूरी तफ्रतीश के बाद ही कुछ बता पाने को बात कह रही है।
दोनो दे रहे अलग-अलग बयान
हल्द्वानी। पकड़े गए दोनो युवकों ने पुलिसिया पूछताछ में अलग-अलग बयान दिए
हैं। जिससे पुलिस अब व्यापारी से ही सत्यता जानने का प्रयास कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें