लालकुआं:- विधायक नवीन दुम्का ने किया पेयजल नलकूप का शुभारंभ
(हरीश भट्ट) हल्दूचौड़। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जग्गीबंगर के दुम्काबंगर हनुमान मंदिर परिसर में विधायक नवीन दुम्का ने 36.44 लाख रुपये के पेयजल नलकूप का शिलान्यास किया। इस मौके पर ब्लाकप्रमुख रूपा देवी समेत तमाम स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
नये ट्यूबवेल से दुम्का बंगर , हरिपुरबच्ची ,राधाबंगर ,बमेटाबंगर केशव ,बमेटाबंगर खीमा ,जग्गीबंगर ,तुलाराम पुर आदि गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। कोरोनो संकट काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में विधायक दुम्का ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से ट्यूबवेल के अभाव में ग्रामीणों को पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझना पड़ रहा था किंतु ट्यूबवेल के बनने से क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी।

ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने कहा है कि इस ट्यूबवेल से जहां स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी वहीं लम्बे समय से हो रहे पेयजल के संकट से निजात भी मिलेगी।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी ,कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे , उमेश शर्मा, ग्राम प्रधान पूजा दुम्का, एन के कपिल ,कैलाश दुम्का ,हरीश बिरखानी ,ग्राम प्रधान हरीश भट्ट ,दया कृष्ण दुम्का, पूर्व प्रधान इंद्र बिष्ट , लाल सिंह धपोला ,मोहन सुयाल , नलकूप हेतु भूमि दानदाता भोला दत्त दुम्का ,राजीव कबडवाल, लाल सिंह धपोला ,डीके दुम्का समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें