लालकुआं- विधायक दुम्का ने 60 बेटियों की शादी के लिए वितरित की आर्थिक सहायता
बेटी की शादी के लिए 60 गरीब परिवारों को बांटे आर्थिक सहायता के चेक, क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना
लालकुआं (नैनीताल)। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने 60 गरीब बालिकाओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता वितरित की इसके अलावा विधायक ने नगर के आसपास की सटी मलिन बस्तियों में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अनेक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 60 बेटियों को 350900 रुपये के चेक वितरित किए। इस दौरान विधायक दुम्का ने कहा कि जरूरतमंदों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार की ओर से निर्धन परिवार की बेटियों के लिए यह आर्थिक सहायता वितरित की गई है।

इस मौके पर तहसील के अर्जीनिवेशों ने विधायक को पानी की समस्याओं के लिए अवगत कराया जिस पर विधायक ने जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया इसके उपरांत विधायक वन विभाग प्रांगण में बनी कॉलोनी में पहुंचे जहां पर लोगों ने पेयजल व सड़क की समस्या उठाई जिस पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके अलावा स्लीपर फैक्ट्री के पास बसी नगीना कॉलोनी में हैंडपंप व सड़क की समस्याओं का भी निराकरण किया।

इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में विधायक दुमका ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास को लेकर धरातल में विकास कार्य उतारे जा रहे हैं उन्होंने कहा उनका प्रयास है कि कोई भी क्षेत्र व समाज का कोई भी वर्ग विकास से अछूता न रहे। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहली प्राथमिकता उनकी पेयजल समस्या के निराकरण की है जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिल चुकी है, उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है उनका जल्द से जल्द निराकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ,वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, मुकेश सिंह, नारायण सिंह बिष्ट ,दिलीप कुमार, हरीश नैनवाल, धर्मवीर गौतम ,बॉबी संभल समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें