लालकुआं-विधायक दुम्का की मेहनत रंग लाई ,200 बेड के अस्पताल को मंजूरी
:-मोतीनगर में 200 बेड का अस्पताल स्वीकृत ,शासनादेश जारी
:-विधायक नवीन दुम्का ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
(हरीश भट्ट) लालकुआं- उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा से अच्छी खबर , क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का की मेहनत रंग लाई ,विधायक के अथक प्रयासों से मोतीनगर में 200 बेड के अस्पताल की मिली स्वीकृति ,शासनादेश हुआ जारी।
लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि सामने आई है कि लालकुआं विधानसभा के ,मोतीनगर कुष्ठ आश्रम चिकित्सालय भूमि पर 200 बेड के अस्पताल की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दी है ,जिसके शासनादेश भी जारी हो गए हैं।
हल्द्वानी के बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार मरीजों के बढ़ते दबाव के बाद अब सरकार ने कुष्ठ रोग चिकित्सालय की भूमि पर 200 बेड उप जिला चिकित्सालय का निर्माण करने का निर्णय लिया है। यही नहीं हल्द्वानी स्थित महिला चिकित्सालय में 50 अतिरिक्त बेड का एमसीएच विंग के निर्माण बनाने का भी निर्णय लिया है।

विधायक नवीन दुम्का ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मोतीनगर क्षेत्र में 200 बेड के उप जिला चिकित्सालय को तैयार किया जाएगा जिससे क्षेत्र सहित दूरदराज के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। अब तक हल्द्वानी शहर के अस्पतालों में दूरदराज से आने वाले लालकुआं सहित अन्य इलाके के लोगों को मोटाहल्दु में बनने वाले अस्पताल में बेहतर चिकित्सा मिलेगी और शहर के अस्पतालों का लोड भी कम होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें