लालकुआं में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस , सेंचुरी पल्प एंड पेपर , नैनीताल दुग्ध संघ ,नगर पंचायत,प्रेस क्लब समेत समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया
लालकुआं। क्षेत्र में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मिष्ठान वितरण किया गया।
यहां सेंचुरी पल्प एंड पेपर में कारखाने के सीईओ जेपी नारायण ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक अपने कर्म क्षेत्र में अथक लगन मेहनत व ईमानदारी से कार्य कर देश की उन्नति व विकास में अपनी भागीदारी निभा सकते है। उन्होंने कहा प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व को निभाते हुए लगन मेहनत से कारखाने की उन्नति के लिए कार्य करते है जिससे देश की आर्थिक मजबूती व विकास में योगदान सुनिश्चित होता है। इस मौके पर कारखाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कामगारों , सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
इधर आदर्श प्रेस क्लब कार्यालय में प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी.सी भट्ट ने तिरंगा फहराया तथा राष्ट्रगान के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर नगर के समस्त प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक ,वेब मीडिया के रिपोर्टर मौजूद रहे।
इधर नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन लाल चंद्र सिंह ने , नैनीताल दुग्ध संघ में अध्यक्ष मुकेश बोरा , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 34 वी वाहिनी में सेनानी मुकेश यादव , पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ शांतनु पाराशर ,कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय , रेलवे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार , रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह ,डौली रेंज में वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, शहीद स्मारक में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू , सोल्जर अकेडमी में रमेश नाथ गोस्वामी , जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक रमेश कुनियाल , कांग्रेस कार्यालय में नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, बिंदुखत्ता कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने तिरंगा फहराया।
इधर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का , पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र खनवाल , पीसीसी हरेंद्र बोरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में झंडारोहण कर क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें