लालकुआं ब्रेकिंग: अल्मोड़ा का तस्कर बिंदुखत्ता में बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की शुरू
–रिपोर्टर-संजीव कुमार मीणा–
लालकुआं(नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता मिली पुलिस ने 4.7 ग्राम स्मैक के साथ अल्मोड़ा के एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल सुधीर कुमार व वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर के निर्देशन में बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने शिव मंदिर घोड़ानाला के निकट छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान आरोपी के पास 4.70 स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संजय कुमार उर्फ संजू निवासी हवलाबाग अल्मोड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीम में चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल ,कांस्टेबल तरुण मेहता ,राजेश कुमार ,सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर है वह पूर्व में भी कई अपराधों में जेल जा चुका है, पुलिस युवक से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।
बताते चलें कि क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के अलावा चरस- स्मैक का कारोबार भी तेजी के साथ फल फूल रहा है, सूत्रों के अनुसार युवकों के साथ ही नाबालिक बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं । हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया जाता है। इधर कोतवाल सुधीर कुमार व बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने क्षेत्र में कहीं पर भी नशे की संदिग्ध गतिविधियां होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है। उन्होंने कहा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें