लालकुआं-पहले दुष्कर्म का मुकदमा , फिर मुकदमा वापसी के लिए मांगे 50 हजार
(जीवन गोस्वामी)लालकुआं। पांच माह पूर्व अरुणाचल प्रदेश में तैनात फौजी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखाने वाली युवती के खिलाफ उक्त फौजी ने धारा 156 (3) के तहत झूठा मुकदमा लिखाने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में तहरीर दी। जिस पर न्यायालय ने लालकुआ कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि गोरापडाव निवासी युवती ने गत अप्रैल माह में बिंदुखत्ता के राजीवनगर घोड़ानाला निवासी सूरज चंदोला के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा थाना लालकुआं में दर्ज कराया था। जिसमे उच्च न्यायलय द्वारा सूरज चंदोला की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी थी।
फौजी का आरोप है कि वर्ष 2018 में सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से दाेस्ती हो गयी थी। फोन नंबर शेयर होने के साथ ही घर आने पर दोनों की मुलाकात भी होने लगी। दोस्ती कर युवती फौजी से आए दिन ऑनलाइन शापिंग के साथ अपना फोन भी फौजी से ही रिचार्ज करवाती थी। नवंबर 2018 में उसके गलत आचरण का पता लगने पर फौजी ने उस से बात करने बंद कर दी। जनवरी में युवती ने फौजी के नाम की फेक फेसबुक आइडी बना दी और बदनाम करने लगी। यही नहीं फौजी के घरवालों को फोन नंबरों पर गंदी फोटो भेजकर 50 हजार रुपये की मांग कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। आरोप है कि डिमांड पूरी नहीं करने पर युवती ने लालकुआं थाने में फौजी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। फौजी ने इसकी शिकायत थाना स्तर से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की शरण ली गयी
बिंदुखत्ता घोडानाला निवासी फौजी सूरज चंदोला द्वारा उक्त युवती, उसके पिता एवं एक अन्य साथी के विरुद्ध आर्थिक हानि पहुंचाने, सूरज के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील सामग्री प्रेषित करने। जान से मारने की धमकी देने, वाट्सअप पर गाली देने, 376 का झूठा मुकदमा लिखाने तथा 50000 रुपए लेकर 376 का केस वापस ले लेने आदि के सबंध में धारा 156(3) दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हल्द्वानी के समक्ष प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आवेदन किया था, जिसे न्यायालय ने 8/9/20 को स्वीकार कर थाना लालकुआं को मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस मामले में लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने उक्त आदेश के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की अग्रिम प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें