लालकुआं न्यूज:- पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते सटोरिए को रंगे हाथ दबोचा
3510 रुपये की नकदी व सट्टा पर्चियां बरामद
-:संजीव कुमार मीणा:-
लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया आरोपी के पास 3510 रुपये की नकदी ,सट्टे की पर्चियां बरामद हुई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि नगीना कॉलोनी में एक युवक सट्टा करवा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात नगीना कॉलोनी प्राइमरी स्कूल के पास शिव मंदिर के पीछे छापेमारी कर एक युवक को दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 3510 रुपये की नगदी ,सट्टा पर्चियां , कॉपी पेंसिल व अन्य सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लियाकत अली पुत्र अहमद अली बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान कोतवाल सुधीर कुमार ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान के साथ ही जुआ सट्टा वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौधरी ,कॉन्स्टेबल तरुण मेहता ,सुरेंद्र सिंह शिंदे शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें