लालकुआं- नेतृत्व विकास से आत्मनिर्भर बनेंगीं अल्पसंख्यक महिलाएं: लाल चंद्र सिंह
: नई रोशनी योजना के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
:नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
लालकुआं(नैनीताल)। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रगतिशील संस्था के आयोजन में नई रोशनी योजना के तहत 6 दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओ का नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ लालकुआँ में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति ने कहा कि महिलाए स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन सकती है तथा नेतृत्व विकास से महिलाओं के कौशल का विकास होगा, जिससे वह परिवार व समाज को न्ई दिशा दे सकते है।
प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने बताया कि संस्था हर वर्ष 125 अल्पसंख्यक महिलाओं को नेतृत्व के विकास में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। पाँच प्रशिक्षण कार्यक्रमों मे दो 2 बैच रामनगर में एक बैच हल्द्वानी में व दो बैच लालकुओं में किये जा रहे है। पाँच बैचो में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम में यह चौथा बैच है।
6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियो को नेतृत्व विकास, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण योजनाए, महिला अधिकार, जेंडर संवेदीकरण, सामाजिक सुरक्षा का अघिकार, शिक्षा का अधिकार, डिजिटल साक्षरता, सामुदायिक भागेदारी, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण,जल संरक्षण, उपभोक्ता फोरम, सूचना का अधिकार, अल्पसंख्यक समूदाय की छात्रवृत्ति योजना, जीवन कौशल, स्वयं सहायता समूह, उद्यमिता विकास व अल्पसंख्यक कल्याण की राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षत किया जायेगा।
कार्यक्रम में मास्टर टेनर अशोक सिंह रावत ने प्रशिक्षण देते हुए व्यतिगत स्वच्छता व उद्यमिता विकास योजना व जिला उद्योग केन्द्र, लघु उद्योग सेवा संस्थान व वहुउद्देश्यी वित्त विकास निगम की स्वरोजगार परख योजनाओं के बारे मे बताया। कार्यक्रम में श्रीमती विमला रावत, कु. आईशा ने अपने विचार रखते हुए मौलिक अधिकार व बेटी पढाओ, बेटी बचाओ पर बताया। प्रशिक्षाथियों के रूप मे नाहिद खाँ, प्रियांशी, बौबी, स्वीटी कौर, गुलशन, निहा, साहिबा सलमानी, स्नेहा, रहमत जहाँ, अन्जुम, अनीशा बैगम, रिहाना, नसीम, अफसर जहाँ, रूवी जहाँ, नसरीन, जीतन, रिहाना बी, शबाना सहित 25 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें