लालकुआं- नगर के कोरोना योद्धा हुए सम्मानित
(हरीश भट्ट) लालकुआं । यहां वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर पार्क रामलीला ग्राउंड में आशा कार्यकर्ता एवं कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान समारोह किया गया । इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सलाहकार हेमंत नरूला , नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह , पूर्व चेयरमैन पवन चौहान , पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ,समाज सेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल ,मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद , ईएसआई के डायरेक्टर जीवन कबड्वाल ने आशा कार्यकर्ताओं एवं सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती , नेहा रोटी बैंक के संचालक फिरोज खान, तथा डॉक्टर लव पांडे को सम्मानित करते हुए कहा कि इन लोगों ने कोरोनाकॉल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वक्ताओं ने कहा कि आशा वर्कर बहुत कम मानदेय में अथक परिश्रम कर समाज को जागरूक करने की सराहनीय पहल करते हैं जो हम सब के लिए प्रेरणादायक है सम्मान समारोह में प्लाज्मा डोनेट करने वाले सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, नेहा रोटी बैंक के संचालक फिरोज खान को भी सम्मानित किया गया इसके अलावा दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष बाबू कश्यप को भी सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान आशा वर्कर मीना रावत , रेखा पाठक. शिव कुमारी उमा नैनवाल , मारथा शाही ,सोनी , प्रियंका गढ़िया, दीपा नैनवाल ,शीला देवी ,मंजू तिवारी , निर्मला तिवारी ,शांति जीना , मुन्नी जोशी ,विमला चौधरी को प्रशस्ति पत्र मेडल तथा मास्क देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ हेमंत भट्ट ,राधेश्याम यादव , हरीश भट्ट ,भोला दत्त कफल्टिया ,फिरोज खान ,जगदीश जोशी ,जगदीश नाथ गोस्वामी ,उमाशंकर वर्मा ,स्वामीनाथ पंडित ,शक्ति तिवारी , बॉबी संभल समेत अनेकों लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अजय उप्रेती ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें