लालकुआं-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 अप्रैल से , पढ़िए टाइम टेबल
हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05059/05060 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआंँ द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 13 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को लालकुआँ से 04.30 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 04.52 बजे, गुलरभोज से 05.13 बजे, बाजपुर से 05.28 बजे, काशीपुर से 06.25 बजे, पिपलसाना से 06.49 बजे, मुरादाबाद से 07.43 बजे, अमरोहा से 08.13 बजे, हापुड़ से 09.17 बजे तथा गाजियाबाद से 10.08 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.40 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआँ द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 13 अप्रैल से 29 जून, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.52 बजे, हापुड़ से 15.30 बजे, अमरोहा से 16.30 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, पिपलसाना से 18.20 बजे, काशीपुर से 19.20 बजे, बाजपुर से 19.45 बजे, गुलरभोज से 20.05 बजे तथा रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 20.27 बजे छूटकर लालकुआँ 20.55 बजे पहुॅचेगी।
इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 05, वातानुकूलित कुर्सी यान का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें