लालकुआं: ग्रामीण क्षेत्रों में 250 उत्पाती बंदर और लंगूर पकड़े
- तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की डौली रेंज की टीम द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम की कारवाई
(आकाश मेहता ),लालकुआं/ शांतिपुरी। तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए शांतिपुरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों , विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों से 250 उत्पाती बंदरों को पकड़ा।
प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में वन विभाग की डौली रेंज लालकुआं द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए मथुरा से बुलाए गए बंदर पकड़ने की विशेषज्ञ टीम के साथ मिलकर ग्राम गडरिया बाग शांतिपुरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाते हुए विगत 02 दिनो में विभिन्न क्षेत्रों , स्कूल परिसर , मंदिर परिसर से कटखने बंदरों सहित लगभग 250 बंदर तथा लंगूर पकड़ कर ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलायी। ज्ञातव्य है कि पिछले काफ़ी समय से उक्त आबादी के क्षेत्रों में बंदरों के कारण समस्या बनी हुईं थी। ग्राम प्रधान चम्पा क़ोरँगा ख़ामियाँ 2 , ग्राम प्रधान ख़ामियाँ 1 विमला जोशी तथा ग्राम प्रधान गड़रिया बाग रूप सिंह ने बताया कि बंदरों द्वारा फसल , घरों के राशन नुक़सान तथा लोगों को चोटिल किया जा रहा था जिस कारण क्षेत्र की जनता आतंकित थी।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र क़ोरँगा ने बताया कि। जीआईसी शांतिपुरी स्कूल परिसर में भी बंदरों के कारण स्कूल के बच्चे आतंकित थे जिस कारण स बच्चों के पठन- पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। विभाग की टीम द्वारा बंदरों के रेस्क्यू कार्य किए जाने से अब इस समस्या से ग्रामीणों तथा स्कूल के बच्चों को समस्या से निजात मिलेगी।
वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि आबादी क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए बंदरों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुदूर वन क्षेत्रों में विशेष रूप से ऐसे चिन्हित स्थानो में रिलीज़ किया जाएगा जिन क्षेत्रों में बंदरों के भोजन -पानी की प्राकृतिक व्यवस्था हो ताकि आबादी क्षेत्रों में पुनः बंदरों का प्रवेश ना हो तथा मानव वन्य जीव संघर्ष की सम्भावना को कम किया जा सके। क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान तथा ग्राम निवासियों द्वारा वन विभाग के इस कार्य हेतु बहुत आभार जताया।
इस अवसर पर टीकम सिंह क़ोरँगा, शेखर क़ोरँगा, बिशन क़ोरँगा, कैलाश जोशी , तारा मेहरा, प्रभु दत्त , चंदन क़ोरँगा , पूर्व सैनिक डी डी उपाध्याय सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़िए
सेमल की लकड़ी से लदा वाहन पकड़ा

लालकुआं। वन क्षेत्राधिकारी डौली लालकुंआ की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज प्रातः लगभग 9 बजे किच्छा क्षेत्र अंतर्गत पिपलिया के पास से बहुमूल्य सेमल लकड़ी की अवैध निकासी करने पर ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर अपने क़ब्ज़े में ले लिया। वाहन में उक्त प्रकाष्ट सम्बन्धी कोई भी पत्रजात नही पाये गए। वाहन तथा बरामद लकड़ी को कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों द्वारा इमलीघाट वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया पकडे गए वाहन को वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सीज़ कर दिया गया है। मुखबिर की सूचना के अनुसार राजस्व क्षेत्र से उक्त सेमल के पेड़ बिना अनुमति के काट कर अवैध निकासी किए जाने की सूचना मिली है। प्रकरण की जाँच की जा रही है । वन उपज के अवैध पातन/ अभिवहन में लिप्त लोगो को के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। टीम में उपराजिक मनोज जोशी वनदरोगा दिनेश पन्त , कुलदीप पांडेय तथा अन्य वनकर्मी शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें