रेलवे अपडेट :- देहरादून और काठगोदाम से संचालित यह दो ट्रेनें इतने दिन रहेंगी रद्द
काठगोदाम- देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक आठ दिन रहेगी रद्द
देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर को एक दिन के लिए रहेगा रद्द
काठगोदाम से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर जरूर परेशान करेगी क्योंकि काठगोदाम देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिन के लिए 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
इसके अलावा.देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी एक दिन के लिए 29 दिसंबर को रद्द रहेगी, इसके अलावा देहरादून प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के साथ-साथ देहरादून गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और देहरादून मुजफ्फर राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक नहीं होगा। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद डिवीजन में निर्माण कार्य होने के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा लिहाजा रेलवे द्वारा देहरादून से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या 05005 एवं 6 शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन केवल 29 दिसंबर को ठप रहेगा।
इसके अलावा 02053 एवं 54 अमृतसर हावड़ा 26 दिसंबर से 5 जनवरी तथा 02171 और 72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हावड़ा 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक पहले से ही घने कोहरे के चलते रद्द रहेंगी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें