रेलवे अपडेट: टनकपुर से इन दो ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी, पढ़िए टाइम टेबल
:टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस का संचालन 3 फरवरी से
:टनकपुर शक्तिनगर का संचालन 2 फरवरी से
टनकपुर। कोरोना काल के कारण बंद चल रही दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है अब उपरोक्त ट्रेन फरवरी माह से रेल पटरी पर दौड़ने लगेंगी ।
रेल मंत्रालय ने आज इसकी अधिसूचना जारी करते हुए ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर सिंगरौली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 3 फरवरी से चलाने का निर्णय लिया है यह ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 8:25 पर चलकर दूसरे दिन 7:55 पर सुबह सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी वही सिंगरौली से चलने वाली 05073 एक्सप्रेस ट्रेन शाम 4:15 पर चलकर दूसरे दिन दोपहर 3:25 पर टनकपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी इसका शेड्यूल जारी करते हुए रेल विभाग ने 3 दिन चलने वाली इस ट्रेन को टनकपुर से सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित करने का निर्णय लिया है वही सिंगरौली से यह ट्रेन मंगलवार,गुरुवार एवं रविवार को 4 फरवरी से चलेगी।
इसके अलावा रेल प्रशासन ने 05076 टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस को 2 फरवरी से चलाने का निर्णय लिया है यह ट्रेन सुबह 8:25 पर चलकर दूसरे दिन सुबह 7:20 मिनट पर शक्तिनगर पहुंचेगी इसके शेड्यूल के अनुसार यह मंगलवार गुरुवार शनिवार एवं रविवार को संचालित होगी वही 05075 शक्ति नगर से यह ट्रेन दिन में 3:45 पर चलकर दूसरे दिन टनकपुर को दिन में 3:25 पर 3 फरवरी को पहुंचेगी इसके स्कूल के अनुसार यह ट्रेन सोमवार बुधवार शुक्रवार एवं रविवार को संचालित की जाएगी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें