रुद्रपुर- हिरण के शिकार मामले में फरार पांच वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर। हिरण के शिकार में फरार चल रहे 5 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि विगत 22 जुलाई को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर जिला उधम सिंह नगर के अंतर्गत क्यू ब्लॉक में हिरण का शिकार करते करते हुए आठ अभियुक्तों ओम प्रकाश पुत्र बट्टू लाल त्रिवेणी पुत्र चंदू ,शंकर पुत्र रतेश्वर शिव कुमार उर्फ रिंकू पुत्र लल्लू राम ,रवि उराऊ पुत्र भुनेश्वर, भैरव पुत्र रतिया उराव , नरेश एवं राजकुमार ,सभी निवासी गण क्यू ब्लॉक गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर जिला उधम सिंह नगर को चिन्हित किया गया था।
जिसमें से एक अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र बट्टू लाल को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ,शेष सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभी तक घर से फरार होने के कारण नहीं हो पाई थी।
आज मुखबिर खास द्वारा सूचना के आधार पर कि पंतनगर बड़ी मार्केट के पास. उक्त केस में वांछित अभियुक्त पुनः शिकार की योजना बना रहे हैं ।
सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके से पांच अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर पंकज कुमार शर्मा ,वन क्षेत्राधिकारी टांडा अजय लिंगवाल ,विवेचना अधिकारी शशि वर्धन अधिकारी ,मदन मोहन ,लक्ष्मण सिंह , संदीप सूठा भोपाल सिंह टगणिया विपिन पड लिया सभी वन दराेगा ,मनोज कुमार पंत ,वन आरक्षी सुरेंद्र सिंह पंकज बिष्ट नीरज खनायत किशन सनवाल वन आरक्षी शामिल रहे।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उक्त केस से संबंधित कुल 8 अभियुक्तों में से 6 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है शेष दो अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी, प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय डॉक्टर अभिलाषा सिंह द्वारा वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षार्थ स्टाफ को सख्त निर्देश देते हुए अपेक्षा की है कि कोई भी वन एवं वन्य जीव से संबंधित अभियुक्त किसी भी हाल में दंडित होने से छूटने ना पाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें